
Kathua (Jammu): जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश पर पानी फेर दिया. सेना के जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को करीब 40 किलो विस्फोटक बरामद किये हैं.
Jammu and Kashmir: Police have recovered nearly 40 kg gun powder from a house in Dewal village in Billawar area of Kathua. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 23, 2019
इतनी भारी मात्रा में आरडीएक्स मिलने के बाद माना जा रहा है कि इलाके में बड़े आतंकी हमले से घाटी को दहलाने की साजिश थी.
इसे भी पढ़ेंःपाकिस्तान के बालाकोट में फिर सक्रिय हुए आतंकवादी: सेना प्रमुख रावत
मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी में सुरक्षा बल तलाशी ले रहे थे, तभी यह विस्फोटक बरामद हुए. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से प्रशासन में हड़कंप है. फिलहाल सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
सांबा और कठुआ पहले से हाइअलर्ट पर
गौरतलब है कि पहले ही सांबा और कठुआ जिले में आतंकी हमले की आशंका को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया था.
सूत्रों की मानें तो सांबा और कठुआ में सैन्य क्षेत्रों को आतंकी निशाना बनाने की फिराक में थे. साथ ही कुछ जिलों में दहशतगर्द बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की भी कोशिश में हैं.
इसे भी पढ़ेंः#HowdyModi: मोदी ने पाक को दिया करारा जवाब, आतंकवाद के खिलाफ किया निर्णायक लड़ाई का आह्वान