
Ranchi: रांची Police ने जमशेदपुर स्थित घाघीडीह सेंट्रल Jail में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की प्रेमिका सहित पांच अपराधियों को दबोचा है. सभी की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है. सुजीत सिन्हा की प्रेमिका बतायी जा रही युवती लंबे वक्त से इस गिरोह से जुड़कर काम कर रही थी. बताया जा रहा है यह गिरोह किसी बड़े जमीन कारोबारी की हत्या के फिराक में था.
इसे भी पढ़ेंःरघुवर का मंत्री बन्ना गुप्ता पर कटाक्ष, बरगद की बातें करते हैं गमले में उगे हुए लोग
रांची एसएसपी की सूचना पर सभी अपराधी वारदात को अंजाम देने से पहले ही धर दबोचे गए हैं. अपराधियों के पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस पांचों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कुछ और अपराधियों के बारे में भी जानकारी मिली है, हालांकि रांची पुलिस की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


सुजीत सिन्हा के खिलाफ आर्म्स एक्ट, रंगदारी और हत्या सहित 51 केस दर्ज हैं. उसके गिरोह में कई अपराधी शामिल हैं. गिरोह के कुछ अपराधी वर्तमान में फरार हैं और कुछ सक्रिय हैं. इसके अलावा कुछ अपराधी जमानत पर हैं, जिसके जरिए सुजीत जेल के अंदर से ही गिरोह चला रहा है.



