
Jamshedpur: जमशेदपुर के सैरात बाजार के दुकानदारों को बड़ी राहत मिल गई है. उन्हें फिलहाल बढ़ा हुआ किराया नहीं अदा करना होगा. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पहल पर दुकानदारों को राहत मिली है. विधायक राय ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. गुरुवार को जमशेदपुर अधिसूचित समिति की ओर से भेजे गए किराया बिल से एकबारगी किराया कई गुना बढ़ा दिए जाने का मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को सरयू राय ने राजधानी रांची में नगर विकास विभाग के सचिव से मुलाकात की और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया. सचिव ने कहा कि दुकानदार किराया वृद्धि के खिलाफ उनके पास अपील करें. फैसला आने तक यथास्थिति रहेगी और दुकानदारों को बढ़ा हुआ किराया अदा नहीं करना होगा.
डेड सिटी बनने की ओर बढ़ रहा जमशेदपुर
सचिव से मुलाकात के बाद सरयू राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने जमशेदपुर से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी बात की. कहा कि टाटा स्टील केवल लीज एरिया में ही नहीं समस्त जमशेदपुरवासियों को नारिक सुविधाएं उपलब्ध कराएं. जमशेदपुर के लीज एरिया के बाहर के हालात बिगड़ जायेंगे. जमशेदपुर बड़ी तेजी से डेड सिटी बनने की ओर अग्रसर हो रहा है. दस साल बाद यह डेड सिटी बन जाएगा.
जमशेदपुर में सैरात बाज़ार की दुकानों का किराया बेतहाशा बढ़ जाने के मुद्दे पर नगर विकास विभाग के सचिव से मिला.बताया कि किराया में दस-बीस गुना वृद्धि के विरोध में जनमानस उद्वेलित है.सचिव ने कहा कि दुकानदार किराया वृद्धि के खिलाफ मेरे पास अपील करें.फ़ैसला तक यथास्थिति रहेगी.
— Saryu Roy (@roysaryu) June 10, 2022