
Vaishali : जिले में देर रात को एक महिला ने अपने चार बच्चों संग जहर खा लिया है.बताया जा रहा है कि जहर सेवन के कारण महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई है. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
क्या है मामला
महिला और उसके बच्चों के जहर सेवन की यह घटना जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.जहां सुक्की गांव के रहनेवाले अमरजीत सहनी की पत्नी ने खुद जहर खाने के बाद अपने चार बच्चों को जहर खिला दिया था .
आत्महत्या का कारण दंपती के बीच हुए पारिवारिक झगड़े को बताया जा रहा है.गांव में एक साथ चार मौत की घटना से हड़कंप मच गया है.वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : मंत्री जगरनाथ महतो की पहल, बोकारो में खुलेगा संस्कृत स्कूल

