
Bhagalpur : जिले में एक बार फिर शनिवार को बम ब्लास्ट हुआ है यह घटना हबीबपुर क्षेत्र की है. यहां एक बार फिर कूडे के ढेर पर रखा बम फटा है. घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, पांचों राज्यों में चुनावी रैली और रोड शो पर लागू रहेगी पाबंदी
कूड़े के ढ़ेर से मिली शीशी
घटना के बारे में बताया जा रहा है की भागलपुर जिला के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित करोड़ी बाजार राबिया कॉलोनी के रहने वाले मो. परवेज के बेटे 5 वर्षीय तबरेज और 3 वर्षीय हसनैन शनिवार की दोपहर खेल रहे थे. इस दौरान कूड़े के ढेर से ये बच्चे एक शीशी लेकर घर आये थे.
परिजनों ने बताया कि शीशी को तबरेज ने जैसे ही जमीन पर पटका, बम फट गया. जिसमे दोनों घायल हो गए. घटना में दोनों बच्चों की दादी नाजमा भी आंशिक घायल हुई है.
इसे भी पढ़ें:टेरर फंडिंग मामला : महेश अग्रवाल की जमानत याचिका पर 3 फरवरी को सुनवाई करेगा NIA कोर्ट
दोनों बच्चों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बम विस्फोट की घटना का शिकार हुए मासूम तबरेज का एक हाथ उड़ गया है. जबकि हसनैन के सिर में गंभीर चोट आई है.
घटना की सूचना मिलते ही हबीबपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी भागलपुर में बम ब्लास्ट हुए थे जिसमें एक व्यक्ति की मौत और कई लोग गंभीर हुए थे.
इसे भी पढ़ें:आजसू पार्टी ने की क्षेत्रीय भाषाओं की लिस्ट से भोजपुरी, मगही, अंगिका को हटाने की मांग