
Chaibasa : कोल्हान अलग देश की मांग को लेकर युवाओं को दिग्भ्रमित करते हुए नियुक्ति करने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. पश्चिम सिंहभूम जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लादूरा गांव में कोल्हान गवर्नमेंट ईस्टेट के तहत लगभग 50 युवक – युवतियों की कथित सुरक्षा बल में नियुक्ति की जा रही थी .
Slide content
Slide content
इसकी जानकारी जिला प्रशासन को होने के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिद्र बढ़ाईक , सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय खलखो , जिला नियोजनालय पदाधिकारी राजेश कुमार , मुफ स्सिल थाना पदाधिकारी पवन चंद्र पाठक समेत अन्य पदाधिकारी दल बल के साथ लादूरा गांव पहुंचे .
वहां पूछताछ करने पर पता चला कि युवकों को दिग्भ्रमित कर कोल्हान गवर्नमेंट ईस्टेट के नाम से सुरक्षा बल में 40 साल के लिए नियुक्ति की जा रही है. हालांकि पदाधिकारियों के पूछताछ करने पर युवाओं को धोखा देकर नियुक्ति करने का मामला आया. वही नियुक्ति करने वाले चार लोगों को मुफस्सिल थाना पुलिस पकड़ कर थाना में ले आयी.
इसकी जानकारी ग्रामीणों को होने के बाद हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों पारंपरिक हथियार के साथ मुफस्सिल थाना का घेराव कर दिया. लगभग दो घंटे तक नेशनल हाईवे 75 ई को घेरे रखा. ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस के द्वारा पकड़ कर लाए चार लोगों को रिहा किया जाए.
हालांकि प्रशासनिक पदाधिकारी मामले को लेकर ग्रामीणों से वार्ता कर रहे थे. इसके बावजूद ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. बारिश के बावजूद ग्रामीण नेशनल हाईवे को जाम कर गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग करते रहे. काफी देर के बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें थाना के आसपास से दौड़ा कर खदेड़ा.
कोल्हान अलग देश की मांग को लेकर पहले भी उठ चुका है मामला
कोल्हान गवर्नमेंट ईस्टेट के तहत पहले भी कोल्हान अलग देश कीमांग की जाती थी. रामो बिरूवा नामक व्यक्ति अपने आप को कोल्हान का राष्ट्रपति घोषित कर कोल्हान को अलग देश करने की मांग उठा चुका था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा था. जेल में ही रामो बिरूवा की मृत्यु हो गई थी.
उसका सहयोगी आनंद चातार भी देशद्रोह के मामले में जेल में ही था. कुछ दिन पूर्व ही बेल के आधार पर वह जेल से बाहर आया. इसके बाद आनंद चातार पूरे पश्चिम सिंहभूम जिला में कोल्हान गवर्नमेंट ईस्टेट के नाम से कोल्हान की रक्षा के लिए नव युवकों की बहाली कर रहा था. आनंद चातार युवाओं को एक नियुक्ति पत्र भी बांट रहा है. 40 साल के लिए नियुक्ति दिखायी गयी है.
पुलिस पर किया गया हमला
चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद भीड़ ने पुलिस पर पारंपरिक हथियार और पत्थरों से हमला किया. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद ग्रामीण अपने को बचाने के लिए भागने लगे. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया. लाठी लेकर ग्रामीणों को दौड़ाया.
इसे भी पढ़ें : पलामू: रात में साथ सोए सास-बहू, संदिग्ध परिस्थिति में बहू की मौत, सास की हालत गंभीर