
Chandigarh : पंजाब सरकार ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान परिवारों के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. इस संबंध में प्रदेश के कृषि विभाग ने 147 नियुक्ति पत्र भी जारी किए हैं.
इसे भी पढ़ें :BREAKING : महागठबंधन में पड़ी दरार, कांग्रेस दोनों सीटों से उतरेगी उम्मीदवार
चन्नी ने निभाया वादा


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछले सप्ताह किसानों से वादा किया था कि राज्य सरकार की तरफ से उन किसान परिवारों को सरकारी नौकरी मिलेगी, जिनके सदस्यों ने किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई.




मुख्यमंत्री ने कहा था, “इन किसानों, खेतिहर मजदूरों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी. यह शर्मनाक है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते भारत को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने वाले प्रदेश के मेहनतकश किसान सड़कों पर हैं.”
चन्नी ने कहा था कि इन कानूनों को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा पहले ही इन कानूनों को खारिज कर चुकी है क्योंकि इन कानूनों का मुख्य उद्देश्य किसानों को बर्बाद करना है.
इसे भी पढ़ें :हेमंत की शिकायतों पर केंद्र गंभीर- नीति आयोग, कोयला, ऊर्जा और जल शक्ति मंत्रालय से होगी वार्ता, 7 अक्टूबर तक मांगा प्रपोजल