
Madhepura. जिले में शुक्रवार को अपराधियों ने जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और दुकानें भी बंद करा दी गई है. घटना उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथीऔन्धा की है. जहां शुक्रवार जेडीयू नेता अपने घर के बाहर खड़े थे , तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
इसे भी पढ़ें : जाति बंधन को तोड़ पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल और मंत्री अशोक चौधरी बनेंगे समधी
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया


इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया है. गुस्साए लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.




मृतक की पहचान हथीऔन्धा गांव निवासी 50 साल के प्रदीप कुमार साह के रूप में हुई है. प्रदीप जेडीयू के पूर्व प्रदेश महासचिव (अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) थे. वहीं पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.