
Jahanabad: जिले में मंगलवार को सुबह बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चाचा और चचेरे भाई की अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक चाचा की पहचान अभिराम शर्मा के रूप में हुई है, जो नीमा गांव के निवासी हैं. फिलहाल वह जहानाबाद में रह रहे थे. वहीं मसौढ़ी में दुकान खोलने के दौरान अपराधियों ने विधायक के चचेरे भाई दिनेश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना नगर थाना के कनौदी गांव के समीप घटी है.
जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार व्यक्ति शादी के कार्ड देने के बहाने होटल में घुसे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में पूर्व विधायक के भाई को जहानाबाद के सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सूत्रों की माने तो इस घटना में जहानाबाद के जाने-माने होटल संचालक की भी मौत हो चुकी है. इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड में बड़ी साजिश की बात से पुलिस इंकार नहीं कर रही है. अलग- अलग जगहों पर एक ही परिवार के 2 सदस्यों की हत्या सोची समझी साजिश नजर आ रही है. फिलहाल दोनों घटनाक्रम को लेकर पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Corona Update: डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 2,483 नए केस, 15,636 हुए एक्टिव मरीज

