
Ranchi : केंद्रीय पथ, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने देवघर रिंग रोड का टेंडर जारी कर दिया है. 57 किलोमीटर रिंग रोड को 1047 करोड़ में एनएचएआइ के जरिए बनाया जायेगा. यह रिंग रोड एयरपोर्ट, एम्स होते हुए जसीडीह एवं बासुकीनाथ फोरलेन से कनेक्ट होगा. यह प्रयास हो रहा है कि 9 फरवरी, 2023 तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी जाये एवं मार्च से रिंग रोड का काम चालू होने की संभावना है. जारी निविदा के अनुसार, दो साल में रिंग रोड का काम पूरा करना है. रिंग रोड पूरी तरह से ग्रीनफील्ड फोरलेन होगा. रिंग रोड का आठ किलोमीटर देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का हिस्सा रहेगा. आठ किलोमीटर का टेंडर पहले ही निकल चुका है.

इसे भी पढ़ें – हेमंत कैबिनेट की बैठक 14 को, कई महत्वपूर्ण लिये जायेंगे