
Chapra : जिले में जहरीली शराब से मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि मौत जहरीली शराब से हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने के कारण ही इनकी मौत हुई है. घटना मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है. जहां तीनों शवों का दाह संस्कार परिजनों ने कर दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि मौत के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि शराब पीने से तीनों की मौतें हुई है. इससे पहले नालंदा जिले में ज़हरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई थी. इसकी जांच भी अभी तक पूरी नहीं हुई है और बिहार के दूसरे जिले में जहरीली शराब का नया मामला अब सामने आ गया है.
इसे भी पढ़ें :सरयू का सत्याग्रह रंग लाया – बाबूडीह और लालभट्ठा को छोड़ बाकी बस्तियों में जून से जलापूर्ति करेगा जुस्को