
Mumbai : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी कम नहीं हुआ है, यहां अभी भी रोजना तीन हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. महामारी संकट के बीच गुरुवार को मुंबई के केईएम अस्पताल में 23 एमबीबीएस छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई. सभी संक्रमित छात्रों ने कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज ली है, इनमे से कई को हल्के लक्षण भी हैं. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने ये जानकारी दी है.
Slide content
Slide content
Mumbai | 23 MBBS students test positive for #COVID19 at KEM Hospital. All 23 students were vaccinated with at least one dose of vaccine. Some of them have mild symptoms. It may have spread due to some cultural or sports event held in the college: Mayor Kishori Pednekar pic.twitter.com/hv5SUDflma
— ANI (@ANI) September 30, 2021
इसे भी पढ़ें :वायुसेना प्रमुख बने Air Chief Marshal VR Chaudhary, आरकेएस भदौरिया की ली जगह, जानें करियर डिटेल
मुंबई के बड़े अस्पतालों में से एक है केइएम अस्पताल
मेयर किशोरी पेडनेकर ने आगे बताया कि अस्पताल में छात्रों का इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित होना कॉलेज के भीतर हुए किसी सास्कृतिक या खेल समारोह का परिणाम है. बता दें कि केइएम अस्पताल मुंबई के बड़े अस्पतालों में से एक बताया जाता है.
इस अस्पताल पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करते हुए वायुसेना ने फूलों की बारिश भी की थी. मुंबई में इस कोरोना विस्फोट ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. छात्रों को आइलेशन में रखा गया है. राहत की खबर ये है कि इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है.
इसे भी पढ़ें :सुनील तिवारी मामला: हाईकोर्ट ने CS, DGP, रांची SSP, ग्रामीण SP और अरगोड़ा थाना प्रभारी को जारी किया नोटिस