
Ranchi : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रेम प्रकाश अपनी पत्नी के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां दोनों से पूछताछ की जाएगी. अवैध खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटी ईडी की टीम को अबतक के कार्रवाई में काफी साक्ष्य मिले है. ईडी को अबतक के पुछताछ में कई लोगों के बारे में बड़ी निवेश की जानकारी मिली है. मनी लॉड्रिग की जांच कर रही टीम कई अधिकारियों और कारोबारी के रिश्तेदारो से भी पुछताछ की तैयारी में है. ईडी को छानबीन में पता चला है कि पुछताछ में आये लोगों के रिश्तेदार की आय में भी अचानक वृद्धि हुयी है. वैसे रिश्तेदारों से भी ईडी की टीम पूछताछ करने के लिए उनकी लिस्टिंग कर रही है. इसमे प्रेम प्रकाश के परिजन भी ईडी के रडार में है.
