
Jammu & Kashmir : श्रीनगर में तैनात कश्मीरी पंडितों के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैं. घाटी में तैनात 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का ट्रांसफर और एडजस्टमेंट किया गया है. इन कश्मीर पंडित शिक्षकों की तैनाती जिला मुख्यालयों में की गई है. श्रीनगर स्थित चीफ एजुकेशन ऑफिसर की ओर से जारी एक पत्र में इसकी जानकारी दी गई है.

बताया जा रहा है कि घाटी से कश्मीरी पंडिता के पलायन के बीच उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है. कश्मीरी पंडितों की हत्या को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. हाल ही में आतंकियों ने बैंक में घुसकर एक राजस्थान के रहने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले कुलगाम जिले के एक स्कूल में आतंकवादियों ने शिक्षक रजनी बाला को मार दिया था.
कश्मीरी पंडितों की हत्या को लेकर गुरुवार को जम्मू शहर में इमीडिएट ट्रांसफर की मांग को लेकर सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों ने मार्च भी निकाला था. उन्होंने सरकार से सुरक्षित माहौल प्रदान करने की अपील भी की थी. साथ ही कहा था कि जब तक इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे काम नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें: रांची में बढ़ा कुत्तों का आतंक, हर दिन वैक्सीन लगाने पहुंच रहे 250 लोग