
Sitamadhi: जिले के सुप्पी थानाध्यक्ष को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. थानाध्यक्ष मंजर अहमद खान को पूर्व के आरोप में निलंबित किया गया है. रुन्नीसैदपुर थाना में पदस्थापित रहने के अवधि में उन्हें 25 कांडो के निष्पादन करने की जिम्मेदार मिली थी. इसके अलावा वह मालखाना के प्रभार में भी थे. इस पर रिमाइंडर के बावजूद उन्होंने ना तो केस का प्रभार सौंपा, नहीं मलखाना का चार्ज दिया. इसी दौरान सीतामढ़ी एसपी ने समीक्षा के क्रम में इसे घोर लापरवाही और कर्तव्यहीनता पाया और थानेदार को निलंबित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : गांव की सरकार: दूसरे चरण की मतगणना जारी, धनबाद और बाघमारा के जिप सदस्यों का रिजल्ट जारी