
Ranchi: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से एनसीबी की टीम ने 50 किलो गांजा के साथ छह लोगों गिरफ्तार किया है. गुरुवार को हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन कारों को भी जब्त किया है.
गिरफ़्तार हुए आरोपियों में नंद मिश्रा, प्रवीण कुमार, गंगा राम, दीपक शुक्ला, सुनील कुमार यादव और प्रेमनाथ यादव शामिल हैं. ये सभी लोग उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : चुनाव में किये गये वादे भूल गयी है गठबंधन सरकार : सुदेश महतो
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ओड़िशा से कार में सवार लोग गांजा लेकर यूपी जा रहे हैं. इसी दौरान एनसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ओरमांझी में तीन गाड़ियों में लोड 50 किलो गांजा बरामद किया. एनसीबी की टीम गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों को और जब सामान को अपने साथ ले गयी.
हाल के दिनों में हुई गिरफ्तारियां
- 28 नवंबर 2020 को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चुन्ना भट्ठा के कैलाश नगर में रात करीब 9:30 बजे पुलिस ने छापामारी कर भारी
- मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया था. पुलिस ने नशा कारोबार में संलिप्त महिला रितिका को भी गिरफ्तार किया. महिला के पास से पुलिस ने 14 शीशी कोरेक्स, 120 पीस नशीले टेबलेट, छह इंजेक्शन बरामद किये.
- 12 नवंबर 2020 को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम गोलू और अजीत ठाकुर है.
इसे भी पढ़ें : कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र गया तो राज्य में होगा विरोध: आदिवासी संगठन