
Ranchi: झारखंड में दो CBM (Coal Bed Methane) की बोलियां लगेंगी. इसके लिए 15 फरवरी से 15 मार्च की अवधि तय की गयी है. इसी दौरान देश की कुल 15 ब्लॉकों (झारखंड सहित) के लिए भी बोलियां लगेंगी. एक दशक से भी अधिक समय में ऐसा पहली बार होगा. हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (DGH) ने 18 जनवरी को इस संबंध में सूचना जारी की है. विशेष सीबीएम बोली दौर-2021 के तहत बोली की शुरुआत सितम्बर, 2021 से शुरू हुई थी. पहले इसे 20 फरवरी, 2022 तक पूरा किया जाना था पर इस समय सीमा को मार्च, 2022 के आखिरी सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : झारखंड के 4 जिलों में 40 करोड़ से अधिक की लागत से 500 MT क्षमता के कोल्ड स्टोरेज बनाएगी सरकार
किस-किस राज्य के CBM के लिए बोली
डीजीएच के मुताबिक कोल सीम (CBM) से गैस निकाला जायेगा. इसके लिए महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश जैसे राज्य को चिन्हित किया गया है. इन राज्यों से कुल 15 ब्लॉकों को तय किया जा चुका है. मध्यप्रदेश में सबसे अधिक 5 कोल ब्लॉक हैं. इसके अलावा झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा में 2-2 ब्लॉकों की पेशकश किये जाने का फैसला हुआ है.
इसे भी पढ़ें : रांची में साइबर अपराधियों का बोलबाला: किसी को बैंक में नौकरी तो किसी को पतंजलि योगपीठ के नाम पर लगाया चूना