NEWSWING
Slide content
Slide content
Uttar Pradesh, 28 September : पिछले दिनों बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर हुए हंगामे के बाद पहली बार महिला चीफ प्रॉक्टर की नियुक्ति की गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की प्रोफसर रोयना सिंह को ओएन सिंह की जगह नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है. रोयना सिंह बीएचयू की पहली पहली महिला चीफ प्रॉक्टर हैं. बता दें 23 सितम्बर की रात सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठीं छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद बुधवार को चीफ प्रॉक्टर ओएन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. ओएन सिंह ने पूरे घटनाक्रम की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद प्रो महेंद्रनाथ सिंह को प्रभारी चीफ प्रॉक्टर बनाया गया था.
महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही
बीएचयू के कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने छात्राओं को बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से महिला शिक्षकों और बाहर की सदस्यों वाली एक समिति का गठन पहले ही किया गया है. इसमें मीडिया एवं सामाजिक संगठनों की महिलाएं शामिल हैं. यह समिति महिला छात्रावासों में जाकर उनकी समस्याओं को सुनती हैं. उनका निस्तारण भी करती हैं. इसमें छात्रावास स्तर पर छात्राओं के प्रतिनिधि को भी शामिल किए जाने का निर्णय किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य द्वार सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा है. महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है. कैंपस में जहां स्ट्रीट लाइट ख़राब थी उसे ठीक कर दिया है.