
Ranchi : नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ कैम्पस में गुरुवार को लाइब्रेरी भवन निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रवि रंजन ने अपनी पत्नी डॉ सुनीता रॉय के साथ भूमि पूजन किया. मौके पर एडवोकेट जनरल रवि रंजन, छोटानागपुर लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पंकज कुमार चतुर्वेदी, आरयू की वीसी डॉ कामिनी कुमार और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ के वीसी डॉ वी केशव रॉय उपस्थिति रहे.
Slide content
Slide content
इस भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स की आर्थिक स्थिति और उनके मेरिट के आधार पर 21 लाख का स्कॉलरशिप बांटा गया. वहीं यूनिवर्सिटी के स्थापना काल से काम करनेवाले शिक्षकेतर कर्मचारियों को मुख्य न्यायाधीश ने सम्मानित भी किया.
इसे भी पढ़ें:राहुल गांधी को राहत देते हुए हाइकोर्ट ने किसी भी कारवाई पर लगायी रोक
इन स्टूडेंट्स को मिला मेरिट कम सपोर्ट स्कॉलरशिप
शुभांशी कुमारी, रितिका गोयल, यशराज कुमार, सूर्य प्रताप, विनीश चित्रा, प्रांजल चतुर्वेदी, कोपाल चतुर्वेदी, दिव्यांशी, स्वाति सिंह, स्वप्निल, नामदेव, उदय नारायण, राजशेखर, मनीष कुमार, अरुणा बोपचे, यशदीप कन्हाई, कौस्तुभ कुमार, मुकुंद रंजन, उत्तम शाह गोंड, रवि रंजन, मोहम्मद तौकीर अली.
ये कर्मचारी हुए सम्मानित
आलोक रंजन, गजेंद्र नारायण सिंह, खूबी कुमार यादव, इंद्र लाल तिर्की, बाबूलाल मिर्धा, मंजय मुंडा.
इसे भी पढ़ें:भाजपा के सबसे बेशर्म नेता हैं रघुवर, शीर्ष नेतृत्व करे झारखंड से बाहरः झामुमो