
Mumbai: भोजपुरी अदाकारा अनुपमा पाठक ने उत्तरी मुंबई के उपनगर दहिसर स्थित अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि पाठक (40) का शव दो अगस्त को उनके किराये के फ्लैट में लटका मिला था. मुंबई के दहिसर में स्थित घर में उनकी बॉडी फंदे पर लटकती मिली थी.
इसे भी पढ़ें- मुंबई में क्वॉरेंटाइन किये गये पटना SP विनय तिवारी को BMC ने छोड़ा, रखी कुछ शर्तें
मौत से पहले फेसबुक लाइव पर कही थी ये बात
बिहार के पूर्णिया की रहने वाली पाठक मुंबई आकर भोजपुरी फिल्मों और टीवी शो में काम करती थीं. वहीं जान देने से एक दिन पहले अनुपमा ने फेसबुक लाइव किया था. अनपमा ने फेसबुक पर एक वीडियो डाला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें धोखा दिया गया है और अब वह किसी पर विश्वास नहीं कर पाएंगी. वीडियो में उन्होंने किसी पर विश्वास ना कर पाने और मदद के लिए किसी दोस्त के ना होने की बात कही थी.
इसे भी पढ़ें- तो क्या पीएम मोदी ने चीनी घुसपैठ पर “देश से झूठ” बोल कर चीन को फायदा पहुंचाया!
पिछले दिनों कई ने दी जान
- मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) की मौत के मामले से पहले ही खलबली मची है. राजपूत अपने उपनगर बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे.
- इससे पहले राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की नौ जून को कथित रूप से एक ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गयी थी.
- करीब एक महीने पहले 15 मई को टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी मुंबई में अपने घर में फांसी लगा ली थी.
- टेलीविजन अभिनेता समीर शर्मा (44) भी उपनगर मलाड स्थित अपने घर में 5 अगस्त को मृत मिले थे.
इसे भी पढ़ें- बिहार: Corona संक्रमण से अब तक 388 की मौत, 68 हजार से पार केस
bookmarked!!, I like your blog!
I am regular visitor, how are you everybody? This article posted at this web site is in fact pleasant.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Thanks so much for the blog post.
Like!! Thank you for publishing this awesome article.