
Lucknow : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर नयी राजनीतिक पार्टी की पार्टी बना रहे हैं. इसकी घोषणा वे 15 मार्च को करेंगे. 2022 में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अभी 2 साल दूर है, लेकिन राज्य में सियासी जमीन तैयार करने की कवायद चंद्रशेखर ने शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने यूपी के अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी
चंद्रशेखर ने ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की है
चंद्रशेखर 15 मार्च को राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे. इसे लेकर उन्होंने अपनी राजनैतिक मुलाकात तेज कर दी है. सोमवार को उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की और भविष्य की राजनीतिक संभावनाओं पर चर्चा की.लखनऊ में डेरा जमाये चंद्रशेखर लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. खबर है कि बसपा के कई नेता चंद्रशेखर के संपर्क में हैं.


सोमवार सुबह चंद्रशेखर ने रविदास मंदिर जाकर माथा भी टेका. बता दें कि भागीदारी संकल्प मोर्चा के नाम से छोटी-छोटी पार्टियां जो दलितों पिछड़ों की जातियों का प्रतिनिधित्व करती हैं, वैसी 7 पार्टियां एक मंच पर आ रही हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सातों छोटी-छोटी पार्टियों को जोड़कर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है.




इसे भी पढ़ें : ममता ने #Banglar_Gorbo_Mamta.. अभियान शुरू किया, दिल्ली हिंसा को बताया नरसंहार, कोलकाता में गोली मारो…जैसे नारे बर्दाश्त नहीं
जातियों के संगठन और दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है
दलितों और पिछड़ों से ताल्लुक रखने वाली जातियों के संगठन और दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हैं, खासकर आरक्षण और प्रमोशन को लेकर एक साथ आये हैं. अब सियासी रूप से भी दूसरे दलों के साथ बातचीत की शुरुआत की है. चंद्रशेखर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने की वजह से चर्चा में हैं और यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात भी कह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : #NirbhayaCase: दोषियों को तीन मार्च को भी फांसी नहीं, पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक रोक लगाई
Have you ever thought about publishing an e-book or guest authoring on other websites? I have a blog based on the same topics you discuss and would love to have you share some stories/information. I know my viewers would appreciate your work. If you are even remotely interested, feel free to shoot me an email.
Hi there, You have done an excellent job. I will definitely digg it and personally recommend to my friends. I am confident they will be benefited from this web site.