
Ranchi : बुधवार को पदयात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के उज्जैन में झारखंड के पदयात्रियों को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी, कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो एससी विभाग के चेयरमैन केदार पासवान, कला-संस्कृति के चेयरमैन भानू प्रताप बड़ाईक ने शॉल और भारत जोड़ो यात्रा का लोगो लगा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजनी, कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो ने कहा कि यह झारखंड के लिए गौरव की बात है कि झारखंड से भी हमारे नेता-कार्यकर्ताओं ने लगातार पैदल चल कर झारखंड को गौरवान्वित करने का काम किया. इनकी वजह से झारखंड भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह पूरे देश में बन रहा है जो झारखंड के लिए गर्व की बात है.
इसे भी पढ़ें – विनोद कुमार गंझू और बिंदेश्वर गंझू की क्वैशिंग याचिका हाइकोर्ट ने की खारिज