
New Delhi: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए गए भारत बंद का असर देश के विभिन्न हिस्सों में दिखने लगा है. खासकर राजधानी दिल्ली व इससे सटे इलाकों में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा व गुरुग्राम हाइवे पर भी कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी है. इसके अलावा किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने NH-9 और NH-24 पूरी तरह से जाम कर दिया है. दिल्ली-अमृतसर नेशल हाइवे पर भी यातायात ठप है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ेंःछह अक्टूबर को बीआइटी मेसरा का 31 वां दीक्षांत, 35 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल, 6555 को मिलेगी डिग्री
मालूम हो कि इस बंद को देश के कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है. इनमें कांग्रेस, आप, झामुमो, टीएमसी, राजद समेत अन्य राजनीतिक दल शामिल हैं. किसान संगठनों द्वारा यह बंद सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के लिए किया गया है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तराखंड में भी बंद का असर देखा जा रहा है. इधर, झारखंड में गिरिडीह समेत विभिन्न जिलों में कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. बिहार में राजद की ओर से विभिन्न जिलों में बंद का समर्थन जारी है.
इसे भी पढ़ेंःरांची : मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे हैं सहायक पुलिसकर्मी, आज से करेंगे धरना प्रदर्शन