
New Delhi: जाति आधारित जनगणना नहीं कराने के विरोध में ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज इम्पॉयीज फेडरेशन ने आज के लिए भारत बंद की घोषणा की है. हालांकि, अभी तक देश के किसी भी हिस्से से बंद के प्रभावी होने की सूचना नहीं है. जाहिर है केंद्र सरकार ने ओबीसी के लिए जाति आधारित जनगणना नहीं कराएगी. इसी का विरोध किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य बिहार में इस मुद्दे को लेकर खूब राजनीति हो रही है, सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों जाती आधारित जनगणना की हिमायत करता है, मगर आज के बंद का बिहार में भी अभी तक असर नहीं देखा जा रहा है.
ऑल इंडिया बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज इम्पॉयीज फेडरेशन ने जाति आधारित जनगणना के साथ ही कुछ अन्य मांग भी की है. जिनमें ईवीएम से चुनाव नहीं कराये जानें और किसानों के मुद्दे शामिल हैं. इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी एससी, एसटी, ओबीसी आधारित आरक्षण देने की मांग भी शामिल है. कांशीराम द्वारा स्थापित बामसेफ ने भी बंद का समर्थन किया है.