
Chakradharpur : आर्मी की बहाली प्रक्रिया और अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद के मद्देनजर पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस विशेष अलर्ट पर है. सोमवार सुबह से ही पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड पुलिस के जवान फ्लैग मार्च कर रहे हैं. चक्रधरपुर में झारखंड पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों ने रेलवे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. इसके अलावा संवेदनशील जगहों सहित चौक- चौराहाें पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
सोमवार को लगातार तीसरे दिन पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस विशेष अलर्ट पर है. खासकर चक्रधरपुर और चाईबासा में पुलिस विशेष सतर्कता बरती जा रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पश्चिमी सिंहभूम जिला में कहीं से भी प्रदर्शन की खबर नहीं आई है. पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष नजर रख रही है. बंद के मद्देनजर सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. लंबी दूरी की बसें कम चल रही हैं. मालवाहक वाहन भी प्रभावित हुआ है. लेकिन चक्रधरपुर, चाईबासा, जगन्नाथपुर बाजार रोज की तरह खुला है.
ये भी पढ़ें- JAMSHEDPUR : भारत बंद को लेकर टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चौक-चौराहों और बाजारों में भी पुलिस अलर्ट

