
Jamshedpur : विधायक सरयू राय के दो साल का कार्यकाल पूरा होने की खुशी में भाजमो की ओर से 23 दिसंबर को आभार दिवस मनाया जायेगा. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है. शहर के चौक-चौराहें को बैनर और ध्वज से पाट दिया गया है. विधायक सरयू राय की ओर से सुंदरकांड महापाठ का भी आयोजन किया जायेगा. धार्मिक अनुष्ठान में कोल्हान के तीनों जिले से सैकड़ों की संख्या में भाजमो कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के अंत में लोगों को महाप्रसाद भी ग्रहण कराया जायेगा. भाजमो कार्यकर्ता टोली में बनाकर लोगों के घर-घर जाकर सुंदरकांड लोगों को शामिल होने का न्यौता भी दे रहे हैं. संयोजक राम नारायण शर्मा और जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि भाजमो सुप्रीमो सरयू राय के विजय के दो वर्ष पूरे होने पर इसका आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरूआत कलश यात्रा से की जायेगी.
सड़क दुर्घटना के बाद रातभर सड़क किनारे ठंड से ठिठुरता रहा युवक