
New Delhi: भजनों के सम्राट नरेंद्र चंचल का आज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. वे 80 साल के थे. बता दें कि नरेंद्र चंचल पिछले तीन महीने से बीमार थे और उनका इलाज अपोलो में चल रहा था.
नरेंद्र को विशेष कर उनके गाये गये भजनों के लिए जाना जाता था. हालांकि उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं. वे ना सिर्फ शास्त्रीय संगीत में बल्कि लोक संगीत के भी महारथी थे. लोग और फैंस सोशल मीडिया पर उनके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में औद्योगिक विकास के प्रति सरकार गंभीर, इलेक्ट्रो स्टील वेदांता और अमलगम स्टील के साथ जल्द होगा एमओयू