
Bermo : बेरमो एसडीएम नीतीश कुमार सिंह गुरुवार रात्रि लगभग आठ बजे पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको स्थित दामोदर नदी के बालू घाट में अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंचे.
अवैध रूप से बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करने गये बेरमो एसडीएम नीतीश कुमार सिंह व पेटरवार सीओ प्रणव अंबष्ट पर अवैध कारोबारियों ने पथराव कर दिया.
इसके पूर्व एसडीएम एवं खेतको सीओ खेतको दामोदर नदी निकट पहुंचे तो पाया कि कई ट्रैक्टर अवैध बालू लादकर जा रहा है. एसडीएम ने बालू लदे ट्रैक्टर को रोका. तभी ट्रैक्टर के चालक एवं अन्य लोगों ने खेतको गांव जाकर गांववालों को खबर कर दी.


सूचना पाकर कुछ असामाजिक तत्वो ने एसडीएम व उनकी पार्टी पर हमला करते हुए पथराव करना आरंभ कर दिया. पथराव से एसडीएम व उनकी पार्टी को कोई नुकसान नही हुआ, लेकिन पथराव के बाद खेतको का मामला काफी गंभीर हो गया है.


इसे भी पढ़ें – LockDown : छूट नहीं मिले क्षेत्रों में 30 जून तक रहेगा प्रतिबंध, राज्य में प्रवेश पर जरूरी होगा ई-पास
छावनी में तब्दील गांव
देर रात्रि तक पूरा खेतको गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस कोई बड़ी कारवाई की तैयारी में जुट गयी है.
मौके पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, पेटरवार सीओ प्रणव अंबष्ट, बेरमो सीओ मनोज कुमार, बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर बिनोद कुमार सिंह, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार, बेरमो थाना प्रभारी एस सुरीन, कथारा ओपी पुलिस मौजूद हैं.
घटना के संदर्भ में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए कहा कि शुक्रवार को तेनुघाट में घटना की विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें – Corona: 4 जून को 46 नये पॉजिटिव मरीज मिले, 69 ठीक हुए, 1 की मौत, झारखंड में हुए 827 केस