
Bermo: बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया में रुई लदे एक टाटा 407 ट्रक में आग लग गयी. ट्रक देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया और धू-धू कर जलकर राख हो गया.
ट्रक में आग लगने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. ललपनिया में जीरो प्वाइंट पर शुक्रवार को हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन घटना में सड़क किनारे की एक चाय दुकान और आटा चक्की में आग लग जाने से काफी नुकसान हुआ.
इसे भी पढ़ेंःदो साल से 12वीं परीक्षा में फेल हो रही थी छात्रा, बिल्डिंग से कूदकर दी जान


इधर घटना की सूचना मिलने पर टीटीपीएस पावर प्लांट के फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. ललपनिया ओपी प्रभारी बुद्धदेव उरांव भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गये.




घटना के संबंध में बताया जाता है कि ललपनिया के जीरो प्वाइंट में संचालित एक रुई गोदाम से रुई लादकर उक्त वाहन जैसे ही रोड पर पहुंचा, ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आते ही रुई में आग लग गयी और ट्रक जल गया. रुई गोदाम में इससे पहले भी दो बार आग लग चुकी है. इससे स्थानीय लोगों में गोदाम के संचालक के प्रति आक्रोश है.
इसे भी पढ़ेंःहोने लगी एनडीए में पीएम बदलने की मांग, जदयू नेता ने कहा- नीतीश बनें प्रधानमंत्री