
Bengaluru : बेंगलुरू (Bangalore Blast) में गुरुवार दोपहर को एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बेंगलुरू दक्षिण के पुलिस उपायुक्त हरीश पांडेय ने यहां पत्रकारों को बताया, ‘पंक्चर ठीक करने की एक दुकान के साथ बने एक परिवहन गोदाम में विस्फोट हुआ. तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गए हैं.’
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : भारत-पाक सीमा पर 3 आतंकी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड, 11 कारतूस और विदेशी पिस्टल बरामद
अस्थिर रसायन के कारण हुआ विस्फोट
पुलिस के मुताबिक थारागुपेट इलाके में हुए विस्फोट के पीड़ितों की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ ‘अस्थिर रसायन’ के कारण विस्फोट हुआ जो एक औद्योगिक खेप का हिस्सा था. पुलिस विस्फोट की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, ‘यह न सिलेंडर विस्फोट था और न ही पटाखे से हुआ विस्फोट या शॉर्ट सर्किट से हुआ विस्फोट था. कम्प्रेसर के टुकड़े भी नहीं मिले.’
इसे भी पढ़ें : जीतराम मुंडा हत्याकांड : पुलिस तीन लोगों को हिरासत में ले कर रही पूछताछ, मनोज मुंडा फरार
लोगों को लगा कि भूकंप आया
फॉरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट की जांच कर अपनी राय देंगे और उसके आधार पर पुलिस एक्शन लेगी. पुलिस उपायुक्त पांडेय ने यह भी बताया कि गोदाम में अब भी ‘अस्थिर रसायन’ के 60 बक्से हैं. इस खेप के स्रोत और मालिक का पता लगाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना ताकतवर था कि दो किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले लोगों ने इसकी आवाज सुनी जबकि स्थानीय लोगों को लगा कि भूकंप आया है.
इसे भी पढ़ें : रांची : हटिया डैम से पानी ओवरफ्लो होने के बाद भी फाटक खोलने के मूड में नहीं है पेयजल विभाग, गेट के ऊपर से पानी का रिसाव शुरू
Karnataka: Two people killed, three others injured in a blast at a firecracker storage facility in New Tharagupet area of Bengaluru earlier today, says DCP (South) Harish Pandey pic.twitter.com/QykVUFXtWF
— ANI (@ANI) September 23, 2021