
Begusarai : जिले के नावकोठी थाना इलाके में स्थित नदी में डूबने से शुक्रवार को तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. वार्ड संख्या 10 देवपुरा के रहनेवाले संतोष महतो का लगभग 3 वर्षीय पुत्र अंशराज कुमार की डूबने से मौत हुई है.
घटना के संबंध में मृतक के दादा रामसागर महतो ने बताया कि परिजन मोइन नदी के किनारे स्थित खेत में लगे आलू की देखरेख करने गये थे.
इसे भी पढ़ें:बिहार में नीतीश सरकार जल्द गिरेगीः चिराग पासवान


इतने में मृतक की मां गीता देवी बच्चे को खेत में खेलता हुआ छोड़ निश्चिंत होकर सब्जी के लिए साग तोड़ने लगी. कुछ समय बाद बेटे को आंख से ओझल देख सभी उसे ढूंढ़ने लगे.




लेकिन खेत के इर्द-गिर्द उसका कोई अतापता नहीं चला जब अनहोनी से आशंकित खेत के निकट मोइन नदी में उसे ढूंढ़ा तो बच्चे को बाहर निकाला. हालांकि बच्चे की मौत हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें:ग्राम पंचायतों को 6 करोड़ और पंचायत समिति को 5 करोड़ खर्च का लक्ष्य