
Begusarai : बेगूसराय में रफ्तार का कहर जारी है. सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की जान चली गयी. घटना सहायक थाना लाखो क्षेत्र के पनसल्ला ढाला के निकट स्थित एनएच 31की है.
मृतक की पहचान नया गांव थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 साफापुर निवासी प्रमोद सिंह का लगभग 20 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि वह बलिया की तरफ जा रहा था, तभी दुर्घटना का शिकार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- सर सैयद एजुकेशनल मिशन दे रहा है आइएएस-आइपीएस की नि:शुल्क कोचिंग