
Chaibasa : चाईबासा स्थित आदि दुर्गोत्सव आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति द्वारा आज नवपत्रिका स्थापित करने के साथ ही दुर्गोत्सव का प्रारंभ किया गया. मंगलवार सुबह सात बजे महिलाओं ने घट आगमन के लिए मंदिर प्रांगण से शिवा तालाब के लिए प्रस्थान किया. वहां विधिवत पूजन कार्य करते हुए नवपत्रिका स्नान तथा मां गंगा की आरती करने के बाद देवी को पुनः मंदिर प्रांगण में लाकर अष्ट कलश से स्नान ध्यान के पश्चात नवपत्रिका स्थापित की गयी. इसके बाद कलश स्थापन के साथ सप्तमी पूजा का संकल्प ग्रहण करते हुए दुर्गोत्सव को प्रारंभ किया गया. मौके पर समिति के तपन कुमार मित्रा, त्रिशानु राय, दीप चटर्जी, देवनाथ सरकार, रोहित रुंगटा, प्रभास सरकार, शुभ्रांग्शु राय, गौतम सरकार, दीपांकर दास, सोनू शर्मा, यश जोशी, भरत रुंगटा, कार्तिक सरकार,रतन डे, सोहम बजाज, विप्लव घोष, विवेकानंद दिनोदिया, निरुपम मित्रा तथा अनेक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें – दक्षिण पूर्व रेलवे केंद्रीय अस्पताल को मिली दो अत्याधुनिक एंबुलेस, जीएम ने किया उद्घाटन