
Jamshedpur : तुरियाबेड़ा, गजाडीह, बालिगुमा बागान एरिया में बांस के खंभे पर बिजली के तार झूलने के मामले में विभाग की ओर से समय रहते किसी तरह की पहल नहीं किए जाने पर सोमवार को जन संघर्ष समिति की ओर से मानगो इलाके में भिक्षाटन का कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस दौरान भाजपा नेता विकास सिंह के अलावा अन्य कई लोग भी शामिल हैं.
एक सप्ताह का दिया गया था अल्टीमेटम
बांस के खंभे को बदलने के लिए विभाग को एक सप्ताह का समय दिया गया था.बावजूद विभाग के अधिकारियों ने इस दिशा में पहल नहीं की है. विकास सिंह का कहना है कि भिक्षाटन करके विभाग के वरीय अधिकारियोंको राशि सौंपकर उससे खंभा देने की मांग की जाएगी.


इसे भी पढ़ें- किन्नरों के पास आधार कार्ड तक की सुविधा नहीं, डालसा टीम को सुनाया दुखड़ा



