
MUSABANI : मनरेगा से संबंधित योजनाओं को लेकर बीडीओ सीमा कुमारी ने अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक, बीएफटी के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. बैठक में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समान्वयक भी उपस्थित थे. बीडीओ ने सभी ग्राम रोजगार सेवकों से पंचायत अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के बागवानी योजना की समीक्षा की. इसके अतिरिक्त अबतक हुए बागवानी योजना को समीक्षा की गई. सभी ग्राम रोजगार सेवकों एवं बीएफटी से अबतक जीवित पौधा की संख्या, बगवानी में जलकुंड का निर्माण आदि की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. बैठक में पशु धन योजना, कुप निर्माण, दीदी बाड़ी योजना, खेल मैदान योजना के बारे में समीक्षा की गई. सभी ग्राम रोजगार सेवकों से समय पर सभी योजनाओं को मनरेगा अधिनियम के अनुसार एवं प्राक्कलन को देखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा मजदूरों का आधार सिडिंग शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया तथा सबर परिवार के लाभुकों का शत प्रतिशत जॉब कार्ड खोलते हुए योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. सभी ग्राम रोजगार सेवको को रोजगार दिवस मनाने को कहा गया और रोजगार दिवस के पंजी को अद्यतन करने का भी निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, कुमीर तालाब से हटा हाइटेंशन तार