
Patna : बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. सेकंड राउंड की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म जमा करने का अंतिम तिथि चार जनवरी है. बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (बीसीईसीईबी) ने सेकेंड राउंड की कांउंसिलिंग के लिए फ्रेश आवेदन मांगे थे. बोर्ड की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा पारा मेडिकल और फार्मेसी की ऑफलाइन काउंसिलिंग 5 जनवरी 2022 को आयोजित होगी. बोर्ड ने जारी सूचना के अनुसार पारा मेडिकल और फार्मेसी 2021 में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की ऑफलाइन काउंसिलिंग 5 जनवरी को पर्षद कार्यालय, आईएमएस संघ भवन पटना हवाई अड्डा के पास आयोजित होगा. पात्रता प्राप्त सभी अभ्यर्थियों को कहा गया है की वो काउंसिलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी वेबसाइट bceceboard.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं. अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथि पर रैंक कार्ड और मूल प्रमाण पत्र के साथ आना है.
इसे भी पढ़ें : सीएम नीतीश के जनता दरबार में पहुंचे छह फरियादी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप