
Dhanbad: झरिया स्थित भौरा ओपी क्षेत्र निवासी 55 वर्षीय बीसीसीएल कर्मी विनोद रविदास ने अपने आवास फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. मंगलवार की देर रात का मामला है. पुलिस मौक पर पहुंच कर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बताया जा रहा है कि मृतक ने सूद पर पैसा लिया था, जिस वजह से काफी तनाव में रहता था.
बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही विनोद के घर लोगों की भीड़ जुट गयी. भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया है. इधर, स्थानीय गफार अंसारी का कहना है कि सूदखोरी का धंधा लगातार बेखौफ चल रहा है. कम आय वर्ग के लोग सूदखोरों की चपेट में आकर जान गंवाने को मजबूर हो रहे हैं.