
Jamshedpur : बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी का गठन परस्पर सहमति के आधार पर कर लिया गया है. इसके तहत पूर्व प्रधान करतार सिंह को गुरुद्वारा का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं गुरुद्वारा साहब का निर्माण करने वाले सरदार जरनैल सिंह को ट्रस्टी बनाया गया है, जबकि ज्ञानी कुलदीप सिंह डिप्टी प्रेसिडेंट बनाए गए हैं. गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान कुलविंदर सिंह, कार्यकारी प्रधान संदीप सिंह सोनू एवं महासचिव सुखविंदर सिंह के मुताबिक करतार सिंह के अलावा जसवंत सिंह और मोहन सिंह भी चेयरमैन होंगे.
कमेटी में ये भी हैं शामिल
कमेटी में राजेंद्र सिंह तरसिक्का, जत्थेदार कुलदीप सिंह बुगे और अवतार सिंह सोखी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, हरजिंदर सिंह रिंकू, हरभजन सिंह गिल, सुखविंदर सिंह गिल, इंदरजीत सिंह रिंकू, प्रताप सिंह, लखविंदर सिंह, चरणजीत सिंह , परमजीत सिंह बंटी और हरपाल सिंह वाइस प्रेसिडेंट होंगे. प्रदीप सिंह रिंकू और रंजीत सिंह संयुक्त महासचिव तथा कश्मीर सिंह सतनाम सिंह, जगबीर सिंह, जैपाल सिंह, साधु सिंह, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह लाडी, बलदेव सिंह अमृत सिंह आदि सचिव तथा खुशविंदर सिंह अमरपाल सिंह एवं सतवीर सिंह कोषाध्यक्ष और इंद्रजीत सिंह ऑडिटर होंगे. वहीं मुख्य सलाहकार के तौर पर पूर्व प्रधान जसपाल सिंह को रखा गया है तथा जरनैल सिंह के साथ बलविंदर सिंह, सुरजीत सिंह खुशीपुर, अमरजीत सिंह भामरा, कमलजीत कौर गिल, अमरजीत सिंह राजा, हरिंदर सिंह कैरों, जगतार सिंह जग्गा, प्रितपाल सिंह ट्रस्टी बनाए गए हैं और पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह, मनदीप सिंह, विक्रम सिंह एवं अवतार सिंह को धर्म प्रचार कमेटी में रखा गया है. इनके अलावा कुलदीप सिंह कलसी, चरणजीत सिंह, सुरमुख सिंह, समपुरन सिंह, दर्शन सिंह चन्नी, नरेंद्र सिंह, करतार सिंह, गुरमन सिंह, परमजीत सिंह परम को कार्यकारिणी में रखा गया है.
31 मार्च 2025 तक रहेगा कार्यकाल
प्रधान के अनुसार कमेटी का कार्यकाल 31 मार्च 2025 को खत्म हो जाएगा और अगले प्रधान की चुनावी प्रक्रिया ट्रस्टी मण्डल द्वारा पूरी की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कमेटी का पुनर्गठन कर और विस्तार किया जाएगा.
रविवार को होगा साप्ताहिक कार्यक्रम
कार्यकारी प्रधान संदीप सिंह सोनू के अनुसार फिलहाल कमेटी का मकसद संगत को गुरुद्वारा साहिब के साथ जोड़ना है और इस क्रम में लड़ीवार कार्यक्रम किए जाएंगे. वहीं रविवार का सप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा तथा रहिरास साहब के लिए रोटेशन के आधार पर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.



