
Ranchi : बरियातू पुलिस ने चेन छिनतई करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 30 अगस्त को सीमा प्रसाद नामक महिला से चेन छिनतई के मामले में बरियातू पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन दो अपराधियों को छापा मार कर गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने पल्सर मोटरसाइकिल व 9 ग्राम की सोने की चेन गले हुए स़्वरूप में बरामद कर ली. अपराधियों ने चेन अपर बाजार की सुनार गली स्थित दुकानदार को बेच दी थी. 30 अगस्त को करीब 2:45 बजे सीमा प्रसाद अपने बच्चे को डीएवी बरियातू से लेकर घर लौट रही थी. तभी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सीमा प्रसाद के गले से लॉकेट लगी सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली और फरार हो गये. उसके बाद सीमा प्रसाद ने बरियातू थाना में मामला दर्ज करवाया था. भागने के क्रम में सीसीटीवी में अपराधियों का चेहरा कैद हो गया था.
इसे भी पढ़ें :जांच के नाम पर धनबाद ट्रैफिक पुलिस का वसूली धंधा !
अपर बाजार की सुनार गली में बेच दी थी चैन
पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि लूटी गयी चेन अपर बाजार की सुनार गली स्थित मुकेश साव के दुकान में 12000 रुपये में बेच दी थी. अपराधियों के बयान के आधार पर मुकेश कुमार साव को नया सराय स्थित घर से गिरफ्तार किया गया एवं उसकी दुकान से गले हुए स्वरूप में चेन बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद साकिब कलाल टोली, लोअर बाजार थाना और मुकेश कुमार साव नयासराय नगड़ी थाना शामिल है. छापामार टीम में दीपक कुमार पांडे सदर डीएसपी, अजय केसरी बरियातू थाना प्रभारी, एनुल हक़, शंभू प्रसाद, वीरेंद्र कुमार मेहता अजीत कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर रही है विफल : दीपांकर भट्टाचार्य