
Ramgarh: विश्व हिंदू परिषद के युवा शाखा बजरंग दल रामगढ़ के तत्वाधान में रामगढ़ के फुटबॉल ग्राउंड में शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सिद्धनाथ सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्राम विकास के अखिल भारतीय टोली के सदस्य है जो विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिद्धनाथ सिंह जी ने कहा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से समाज में जाति, पंथ, संप्रदाय जैसे समाज विध्वंसक विचारधारा में परिवर्तन आया है जिससे समरस समाज बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने कहा आज भी समाज विध्वंसक विचारधारा वाले समाज के द्वारा हिंदू को हिंदू से लड़ा कर समाज में दरार डालने का कार्य कर रही है, ऐसे तत्वों से सचेत रहने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में कोयला तस्कर बने कलाकार, सूखे तालाब को खोद कर रहे कोयले की चोरी
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के द्वारा श्री राम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया. साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की माताओं तथा बहनों के द्वारा श्री राम सेतु शीला को लेकर शौर्य यात्रा फुटबॉल मैदान से शुरू करते हुए रामगढ़ नगर भ्रमण कर पुनः फुटबॉल मैदान आकर समापन हुआ. इस शौर्य यात्रा मे रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों गोला चितरपुर दुलमी पतरातू मांडू के हजारों राम भक्त एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की माताएं एवं बहने के द्वारा नगर भ्रमण किया गया. इस शौर्य यात्रा में जय श्री राम, वंदे मातरम्, भारत माता की जय, गौ हत्या बंद, हो लव जिहाद बंद हो, और धर्मांतरण बंद हो जैसी उद्घोष से पूरा रामगढ़ गूंज उठा, रामगढ़ के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक रहा. शोर्य यात्रा के दौरान सभी राम भक्तों, दुर्गा वाहिनी की माताओं बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई.
