
Patna: बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के एके-47 मामले में गुरुवार को कोर्ट में बयान दर्ज किया जाएगा. विधयाक अनंत सिंह इस मामले को लेकर काफी दिनों से बेऊर जेल में बंद हैं. उन्होंने दिल्ली की कोर्ट में इस मामले में आत्मसमर्पण किया था.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें: Corona Update: देश में मार्च 2020 के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे कम, जानें-कितने नये संक्रमित मिले
गौरतलब है कि 16 अगस्त 2019 को अनंत सिंह के बाढ़ के नदमा स्थित घर पर छापेमारी के दौरान एक AK-47, दो हैंड ग्रेनेड और 26 कारतूस बरामद किए गए थे. एके-47 पलास्टिक के साथ कार्बन से पैक थी, ताकि वाहन की जांच हो तो पुलिस और मेटल डिटेक्टर की पकड़ में न आए. घर के खपरैल कमरे में संदूक के पीछे एके-47 रखी थी. वहीं बगल के झोपड़ीनुमा रूम में हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिले थे. कहा गया था कि इस मकान में विधायक नहीं, केयरटेकर रहता था.
इसे भी पढ़ें: ईस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप कल से, झारखंड के खिलाड़ी रवाना