
Bahragoda : बड़शोल थाना क्षेत्र के पाथरा चौक के समीप चाकुलिया-माटिहाना मुख्य सड़क पर रविवार को बाइक सवार युवक ने सवारी गाड़ी से उतर रहे एक यात्री को टक्कर मार दी. इस घटना में यात्री का बायां पैर टूट गया तथा बाइक सवार युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पाथरा चौक के पास निमाई भारती (36) नामक यात्री सवारी गाड़ी से उतर रहा था. इसी दौरान बहरागोड़ा के मानुषमुडीया बाजार से धान का बीज लेकर बाइक से अपने घर जा रहे चाकुलिया के दिघी गांव के बाबू सोरेन (30) ने निमाई को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बाबू सोरेन की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बहरागोड़ा सीएचसी में डॉक्टर उत्पल मुर्मू और उनकी टीम ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए ओडिशा के बारीपदा पीआरएम अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि बाइक सवार युवक की हालत नाजुक है.
इसे भी पढ़ें – बहरागोड़ा, चाकुलिया और गुड़ाबंदा में अगले 3 माह में 15 स्वास्थ्य शिविर लगवायेंगे दिनेशानंद गोस्वामी