
Ghatshila : रात में पति से झगड़ा होने के बाद सुबह पत्नी का शव घर में मिला. महिला के घरवालों ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनापानी गांव के कदमडीहा टोला में बड़ो सोमाय टुडू की पत्नी मायनो टुडू उर्फ दुखनी टुडू (28) गुरुवार को घर में मृत पायी गयी. दुखनी टुडू का मायका चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के बनकाटी गांव में है. उसकी मौत की सूचना पाकर उसके मायके पक्ष के लोग भी पुरनापानी पहुंचे और उसकी हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की. इसके बादचाकुलिया के जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा ने बहरागोड़ा थाना को इसकी सूचना दी. दुखनी के दो बच्चे हैं.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
जानकारी के अनुसार दुखनी का उसके पति के साथ पिछली रात झगड़ा हुआ था. उसने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गयी है, इस पर सस्पेंस है. मृतका के चचेरे भाई रमेश हांसदा ने बताया कि दुखनी की गला दबाकर हत्या की गयी है. शरीर पर चोट के निशान हैं और गले पर भी दबाये जाने का निशान है. उन्होंने कहा कि हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया गया था. जब वे वहां पहुंचे, तो शव खटिया पर पड़ा था. दुखनी के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मायके वालों ने घटना की जानकारी बहरागोड़ा पुलिस को दी. बहरागोड़ा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बाबुलाल दुबे ने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली तथा शव को अपने कब्जे में लेकर बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर रखा. शुक्रवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. इस मामले पर पुलिस ने बताया कि यह मामला हत्या है या आत्महत्या, इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा.


इसे भी पढ़ें – अम्बेडकर जयंती पर आजसू करेगी जेल भरो आंदोलन, सभी नेता थाने में देंगे गिरफ्तारी

