
Bahragoda : बहरागोड़ा प्रखंड के खांडामौदा प्लस टू हाई स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्रधानध्यापक हिमांशु प्रहाराज की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइन के साथ किया गया. खेलकूद का आयोजन बहारागोरा बीएड कॉलेज के ट्रेनिंग शिक्षकों ने किया था. इसमें बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के अंत में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उन्हें खेलों की महत्ता के बारे में बताया गया. मौके पर बीएड के छात्र छात्राओं ने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया.
खेलकूद प्रतियोगिता में काव्य पाठ, निबंध लिखन, चित्रांकन, म्यूजिकल चेयर, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, गणित दौड़ का आयोजन किया गया. काव्य पाठ प्रोतिजोगिता में प्रथम स्थान पिजुष बेज, द्वितीय स्थान अंजली मुर्मू तथा तृतीय स्थान रीता मुंडा को प्राप्त किया. इसी तरह से निबंध लेखन में ज्योत्स्ना सिंह को प्रथम व सुमन बेरा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. चित्रांकन में तब्बसुम खातून को प्रथम व सुमिनी सेनापति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. म्यूजिकल चेयर में वर्षा दास को पहला व सुमन माइटी को द्वितीय स्थान, लड़कियों की कबड्डी में कस्तूरी ग्रुप व लड़कों में रितिक ग्रुप को द्वितीय स्थान, गणित दौड़ लड़कों में रितिक गीरी को प्रथम स्थान व विकास गिरी को द्वितीय स्थान व लड़कियों में प्रतिभा परिड़ा को प्रथम स्थान सबिता परिड़ा को द्वितीय स्थान पर रही.
ये थे मौजूद


कार्यक्रम में प्रबंधक ट्रेनिंग शिक्षक पिंटू कुमार, रबी दास व सनु साहू, शिक्षक संगीता दत्त, स्वीटी सांड, रूमा महापात्र, श्रावणी ओझा, अजित दास, उज्ज्वल भद्र, नीलमणि सिंह, पंकज दत्त आदि मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें- पैदल चल रहा युवक वाहन की ठोकर से घायल, एमजीएम रेफर