
Bahragoda : बरसोल थाना क्षेत्र के दारिशोल चौक के समीप एनएच-49 पर गुरुवार की अहले सुबह रांची से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर की ओर जा रहा सब्जी लदा पिकअप घने कोहरे के कारण आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया. इस घटना में पिकअप वैन का चालक संजय दास (32) बुरी तरह से घायल हो गया. सुबह होने तक चालक स्टीयरिंग पर ही फंसा रहा. सुबह होने पर जब लोगों की नजर पड़ी, तो स्थानीय ग्रामीणों ने बरसोल थाना को सूचना दी. इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत करके चालक संजय को पिकअप से बाहर निकालकर एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए बहरागोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. सीएचसी में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पैर टूट जाने के कारण घायलों को बेहतर उपचार के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पिकअप चालक वाहन में सब्जी लाद कर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर जा रहा था. दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक और खलासी मौका देखकर फरार होने में सफल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – हाथ में बंदूक और बुलेट की सवारी, जानिये पति की हत्यारी बुलेट रानी की पूरी कहानी