
Bahragora : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश कुमार षाड़ंगी ने ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल से सौजन्य भेंट की. उन्हें अंगवस्त्र तथा किताब देकर सम्मानित किया. करीब आधा घंटा तक उनके साथ समय बिताया. जहां पुरानी यादों को साझा किया और देश और झारखंड तथा ओडिशा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की.
उल्लेखनीय हैं प्रो गणेशी लाल झारखंड भाजपा के सह प्रभारी थे तथा जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर षाड़ंगी के चुनाव प्रभारी थे. राज्यपाल ने डॉ षाड़ंगी को शुभकामनाएं दी. बीते रविवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ षाड़ंगी कटक गांधी भवन में विशिष्ट समाजवादी नेता तथा लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष रवि रॉय की पांचवी पुण्य तिथि पर आयोजित समरण सभा में शामिल होने गए थे. उनके साथ पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, डॉ बिनी षड़ंगी, डॉ श्रद्धा सुमन षड़ंगी, डॉ कुमुदिनी पाढ़ी, समय मंच के अध्यक्ष चित्तरंजन मोहंती, सचिव अधिवक्ता शिशिर दास, लक्ष्मीप्रिया मोहंती आदि भी थे.
ये भी पढ़ें- चाईबासा: भूमि रैयतों के मुआवजे को लेकर विधायक निरल पुरती ने सदन में उठाया आवाज

