
Ghatshila : सुरदा क्रांसिंग स्थित दिया शोम जाहेरगाढ़ में बाहा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सुबह से ही धर्मावलंबियों की भीड़ जाहेरगाढ़ गाढ़ में पूजा करने के लिए उमड़ी और साल के फूलों को अपने देवता पर चढ़ाकर उनसे परिवार क्षेत्र के सुख शान्ति के लिए कामना किया. शाम में तीन नृत्य टोलियों ने जाहेरगाढ़ गाढ़ में पारम्परिक वेशभूषा में धमसा और मादल और चरचरी की धुन पर घंटो नृत्य कर सबका मन मोह लिया. इस नृत्य टोली में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के न्यूजलेश्वर गांवता,अष्ट कोशी सारना गांवता बाकीशोल डुमरिया और रासके एसिका जियड़ कुईलीसूता की टोली शामिल थी.
इस अवसर पर मुख्य रुप से मंत्री चम्पई सोरेन के पुत्र समाजसेवी आकाश सोरेन, देशपरगना बैजू मुर्मू, आल इंडिया बैंक संथाल इम्पलाईज एशोसिएशन के सचिव रामहरि बास्के,केंद्रीय विद्यालय सुरदा के प्राचार्य विश्वनाथ हासंदा, जिप सदस्य बाघराय मार्डी, बीडीओ सीमा कुमारी, कान्हु सामंत,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन,सचिव सोमाय सोरेन, पोटका की प्रमुख सुखुरमनी टुडू,आसेका के एजुकेशन चैयरमैन चंद्र मोहन सोरेन,सचिव दक्षिण हासंदा, कमिटी के अध्यक्ष वीरेन हासंदा, सुभाष मुर्मू, चांद मार्डी, धनंजय मार्डी,श्याम मुर्मू, सनी मुर्मू, कन्हाई हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : बालू माफिया और पुलिस प्रशासन के सांठ-गांठ से हो रहा बालू का अवैध कारोबार

