
Jamshedpur : सूरज की हत्या का पूरा जिम्मा हरहरगुट्टू के रहने वाले सोनू सिंह ने ही अपने सिर पर ले लिया है. घटना के दिन वह बाइक चला रहा था. साथ में उसके चार साथी भी थे, लेकिन बाकी के चारों साथियों को वह बचाने का प्रयास कर रहा है. पुलिस को जिस तरह से उसने बयान दिया है उससे साफ हो रहा है कि चारो साथी बिल्कुल बेकसूर है. लेकिन पुलिस ने उसी के बयान के आधार पर बाकी के तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से एक नाबालिग है, जिसे रिमांड होम में रखा गया है.
एक साथी है मुर्गा विक्रेता
सूरज हत्याकांड के मामले का आरोपी सोनू का एक साथी मुर्गा विक्रेता है. उसने मुर्गा काटने वाला चापड़ साथ में लाया था. चापड़ के हमले से ही सूरज के सिर पर गंभीर चोटें आयी थी. इसके बाद उसने दम तोड़ दिया.


दो ने किया सरेंडर व दो को किया गिरफ्तार




सोनू सिंह से पूछताछ के क्रम में ही पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक ने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. बागबेड़ा पुलिस ने भी पूरे मामले का ही खुलासा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा में हमले में घायल भाजयुमो के जिला महामंत्री सूरज ने अस्पताल में दम तोड़ा