
Ranchi : भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी से जुड़े दल-बदल मामले में झारखंड विधानसभा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने बाबूलाल मरांडी को राहत दी थी. इसके बाद झारखंड विधानसभा ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है.
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व में बाबूलाल के खिलाफ विधानसभा के न्यायाधिकरण में होने वाली सुनवाई को अगली तिथि तक स्थगित रखने का आदेश दिया था. इस मामले में स्पीकर और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था. दोनों को 13 जनवरी तक अदालत में अपना जवाब दाखिल करना है. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने सिर्फ बाबूलाल मरांडी के मामले में सुनवाई का आदेश पारित किया था.
अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि बाबूलाल मरांडी से जुड़े मामले में स्पीकर के यहां होने वाली सुनवाई को स्थगित रखा जाये. इस मामले में स्पीकर और राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद अंतिम फैसला सुनाया जाएगा.