
Ranchi: राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष गुलशन लाल अजमानी ने मंगलवार को बबीता खन्ना को महासंघ के महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष, ज्योति चावला को महासचिव और दर्शना अजमानी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया. महासंघ के प्रवक्ता अरुण चावला ने बताया कि महासंघ की एक अनौपचारिक बैठक में ये निर्णय लिया गया. महासंघ की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिता भाटिया और युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन भाटिय़ा हैं. बैठक में ये भी निर्णय भी लिया गया कि पंजाबी हिन्दू बिरादरी कोरोना के मद्देनजर इस वर्ष सामूहिक रूप से लोहड़ी पर्व नहीं मनाएगा. बैठक में गुलशन लाल अजमानी, राजेश खन्ना, सुधीर उग्गल,अरुण चावला,राजेश मेहरा,रवि पराशर,दीपक खोसला मौजूद थे.